झरिया । जोड़ापोखर थाना क्षेत्र के भागा रेलवे कॉलोनी निवासी दंपति गए थे बैंक और इधर चोरों ने उनके घर से नगदी समेत लाखों रुपए के आभूषण चुरा लिए । घटना 27 दिसंबर की बताई जा रही है । घटना के संबंध में बताया जाता है कि, धर्मेंद्र कुमार अपनी पत्नी के साथ धनबाद के एक बैंक गये थे। लगभग 8 बजे रात को जब घर लौटे तो घर का दरवाजा देख उनके होश उड़ गए । उन्होंने देखा उनके घर के ताले टूटे हुए है और घर के अंदर जाकर देखा तो सारा सामान बिखरा पड़ा था । जोड़ापोखर थाना क्षेत्र के भागा रेलवे कॉलोनी के रहने वाले रेल कर्मी धर्मेन्द्र कुमार के घर का दरवाजा का कुंडी तोड़कर चोरो ने 20 हजार रुपए नगदी सहित लगभग दस लाख रुपए के सोने- चांदी का आभूषण चोरी हो गए थे ।
धर्मेन्द्र ने जोड़ापोखर थाना में अज्ञात चोरो के खिलाफ लिखित शिकायत कर मामला दर्ज कराया है। उन्होंने ने बताया है की बुधवार 27 दिसंबर को बैंक के काम से पत्नी के साथ धनबाद गये थे रात 8 बजे आने पर दरवाजा, अलमीरा का ताला टूटा हुआ था घर में जांच करने पर पता चला है की दोनो अलमारी टूटा हुआ था अलमीरा में रखा गया 20 हजार रुपए के अलावा सोने का तीन नेकलेस, सोने का झुमका 2, अंगूठी तीन पीस, चैन सोने का दो पीस, मांगटीका एक पीस, नथ एक पीस, पायल तीन जोड़ा, सेमसन का टीवी, कलाई घड़ी आदि सामग्री शामिल है धर्मेद्र कुमार कि पत्नी आराधना कुमारी ने कहा कि शादी में मिला सोने का जेवर एवं जरूरी कागजात चुराकर चोर फरार हो गए हैं ।