धनबाद । बुधवार को सरायढेला थाना क्षेत्र के बापू नगर में पारिवारिक विवाद में मां और बेटे ने जहर खा लिया था। इसके बाद परिजनों ने दोनों को एसएनएमएमसीएच ले गए । जहां मां और बेटे की स्थिति गंभीर बनी हुई थी है । वहीं गुरुवार को इलाज के दौरान मां की मौत हो गई है । घटना के संबंध में बताया जाता है कि पैसे को लेकर घर में कुछ दिनों से विवाद चल रहा था। जिसके बाद बुधवार की सुबह मां इंदु देवी ने बेटे गोविंद कुमार को डांटा तो बेटे ने जहर खा लिया। बेटे को जहर खाया देख मां ने भी जहर का सेवन कर लिया था । जबकि जहर खाने के बाद मां और बेटे दोनों अस्पताल में भर्ती कराए गए थे, जहां मां ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया । वही घटना की खबर सुनते हैं घर में कोहराम मच गया, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है।