झरिया । कोयलांचल में इन दिनों कोयला और लोहा चोरों का मनोबल सातवें आसमान पर है ।इसका ताजा उदाहरण गुरुवार को धनसार थाना क्षेत्र के चांदमारी से सामने आया । जहां BCCL का लोहा ले जा रहे चोर को सीआईएसएफ के जवान ने जब रोकना चाहा तो चोर ने सीआईएसएफ के जवान पर ही हमला बोल दिया । घटना में जवान के सर पर काफी गहरी चोट आई है । घटना के संबंध में बताया जाता है कि चांदमारी कोलियरी से सुलेशन नामक युवक लोहा लेकर जा रहा था । इस दौरान CISF के जवान एसएस सिंह की नजर उसपर पड़ गई और उन्होंने उसे रोकना चाहा । तो युवक ने उन्ही हमला बोल दीया जिससे उनका सिर फट गया ।

मामले की सूचना मिलते ही अन्य CISF के जवान वहां पहुंच गए और आरोपी युवक को पकड़ लिया फिर उसे धनसार पुलिस के हवाले कर दिया और घायल जवान को इलाज के लिए सेंट्रल अस्पताल मे भर्ती कराया गया । जहां उनकी हालत स्थिर है ।घायल जवान का कहना है कि चांदमारी इंकलाइन के पास ड्यूटी में थे । तभी वहां कई चोर आ धमके । देखते ही देखते सभी चोर लोहा लेकर भागने लगे।इनलोगों को रोका तो सभी ने मुझपर हमला कर दिया । जिससे मेरा सिर फट गया । अन्य जवान वहां पहुंच और मुझे बचाया जिससे मेरी जान बच सकी है । फिलहाल पुलिस मामले के जांच में जुट गई है और जांच के बाद ही कुछ स्पष्ट बताया जा सकता है कि घटना क्या थी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *