सिंदरी । बुधवार की शाम बीआईटी सिंदरी के छात्र को हाइवा ने कुचला, छात्र की हुई दर्दनाक मौत । घटना के संबंध में बताया जाता है कि कांड्रा में हाइवा की चपेट में आकर बाइक सवार बीआईटी सिंदरी के तीसरे वर्ष के छात्र अविनाश प्रियदर्शी की मौत घटना स्थल पर ही हो गई । छात्र का सिर हाइवा में फंसकर बुरी तरह कुचल गया । अविनाश के पिता प्रेम कुमार निराला मुंबई में रेलवे के लोको पायलट है । मृतक छात्र अपने मामा सत्यनारायण शर्मा के लोदना स्थित आवास में रहकर बीआईटी सिंदरी में पढ़ाई कर रहा था । उसके मित्रों ने बताया कि अविनाश बीआईटी सिंदरी में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग का छात्र था । वह बाइक से बीआईटी सिंदरी के हॉस्टल से लोदना जा रहा था । तभी कांड्रा चांदनी मोटर के समीप उसकी बाइक फिसल गई और उसी दिशा से आ रहे हाइवा के नीचे चली गई । अविनाश के मित्रों ने शव को सड़क पर रखकर सड़क जाम कर दिया । घटना से छात्र काफी आक्रोशित है । गौशाला ओपी प्रभारी वीरेन्द्र कुमार यादव, पाथरडीह थाना प्रभारी वशिष्ठ नारायण सिंह, सुदामडीह थाना प्रभारी प्रदीप राणा दल-बल के साथ मौके पर पहुंचकर उग्र छात्रों को समझाने के प्रयास कर रहे है ।