कतरास । बुधवार को तेतुलामारी रेलवे स्टेशन पर हटिया-वर्धमान ट्रेन से गिरकर छात्र की मौत हो गई । घटना के संबंध में बताया जाता है कि रामगढ़ जिले के चितरपुर निवासी छात्र धीरज कुमार ट्रेन से गए थे । हादसे में ट्रेन से कटकर छात्र का सर धड़ से अलग होकर दो शरीर दो हिंस्सो में बंट गया । वह आईटीआई दुर्गापुर का छात्र था । धीरज अपने भाई नितिश के साथ ट्रेन से कॉलेज जा रहा था । घटना के बाद भाई नीतीश बेसुध हो गया । जिसे स्टेशन पर मौजूद लोगों ने समझाकर ढांढस बंधाया । बताया गया कि दोनों भाई मुरी स्टेशन पर ट्रेन पर सवार हुए थे । तेतुलामारी स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर जैसे ही ट्रेन धीरे हुई, धीरज अचानक नीचे गिर गया और ट्रेन के नीचे चला गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *