धनबाद । बुधवार को सरायढेला थाना क्षेत्र के बापू नगर में पारिवारिक विवाद में मां और बेटे ने जहर खा लिया। इसके बाद परिजनों ने दोनों को एसएनएमएमसीएच ले गए । जहां बेटे की स्थिति गंभीर है। जबकि मां की स्थिति में थोड़ा सुधार बताया जा रहा है । घटना के संबंध में बताया जाता है कि पैसे को लेकर घर में कुछ दिनों से विवाद चल रहा था। जिसके बाद बुधवार की सुबह मां इंदु देवी ने बेटे गोविंद कुमार को डांटा तो बेटे ने जहर खा लिया। बेटे को जहर खाया देख मां ने भी जहर का सेवन कर लिया है । घटना के बाद घर में अफरा- तफरी मच गई । जबकि जहर खाने के बाद मां और बेटे दोनों अस्पताल में इलाजरत हैं ।
