धनबाद । सोमवार को नहाने के दौरान तालाब में डूबने से एक नाबालिक छात्र की मौत हो गई । घटना के संबंध में बताया जाता है कि गोविंदपुर थाना क्षेत्र के पराशी पंचायत निवासी लगभग 15 वर्षीय विनय मंडल नामक दसवीं कक्षा का छात्र अपने घर के नजदीक तालाब में नहाने के दौरान डूब गया, घटना में छात्र की मौत हो गई। वहीं पूरे मामले की जानकारी देते हुए परिजनों ने मीडिया को बताया कि आज अहले सुबह लगभग 6 बजे विनय मंडल घर के ही समीप के रहने वाले छोटे बच्चों के साथ तालाब में नहाने गया था। इस दौरान वह तालाब में डूब गया। जिसकी जानकारी जैसे ही परिजनों को मिली उसके पश्चात परिजनों ने स्थानीय के सहयोग से उस लड़के को तालाब से बाहर निकाल कर धनबाद के शहीद निर्मल महतो कॉलेज अस्पताल लेकर पहुंचे । जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत्यु घोषित कर दिया। वहीं इस पूरे घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
