झरिया । सोमवार की अहले सुबह झरिया के भौंरा ओपी क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा हुआ, जहां परियोजना में चल रहा एक वोल्वो सड़क से नीचे खाई नुमा गड्ढे में जा गिरा । घटना के संबंध में बताया जाता है कि भौरा 4 ए पेच एटी देव प्रभा आउटसोर्सिंग में चल रहा एक वोल्वो हादसे का शिकार हो गया, घटना में वोल्वो चालक की मौत हो गई । मृतक की पहचान लगभग 25 वर्षीय वासेपुर निवासी मो. साहिल अंसारी के रूप में हुई है । हादसे के दौरान वोल्वो करीब सौ फिट नीचे गढ्ढे में जा गिरा, हादसे के बाद वोल्वो में आग लग गई और कुछ ही देर में देखते-देखते वोल्वो जलकर राख हो गई । हादसे में साहिल की दर्दनाक मौत हो गई । सूचना पाकर उसके परिजन मौके पर पहुंचे, और मृतक का सब लेकर चले गए हैं । बताया जाता है कि मृतक ने करीब एक माह पूर्व ही उक्त कम्पनी में काम पकड़ा था । खबर लिखे जाने तक मृतक के परिजनों व किसी अधिकारी से बातचीत नहीं हो सकी है ।
