झरिया । धनसार थाना क्षेत्र के विश्वकर्मा परियोजना के विभागीय फेस में शनिवार को हैवी ब्लास्टिंग होने से पत्थर उड़कर पास के सात नंबर काली व नयाडीह कुसुंडा बस्ती मे जा गिरा।इस घटना से आक्रोशित बस्ती के दर्जनों महिलाएं ,बच्चे व पुरूष परियोजना मे घूसकर जमकर बवाल काटा।सभी लाठी डंडा और पत्थर चला रहे थे।गुस्साए लोगों ने फेस मे खड़े मशीनों मे तोड़फोड़ करने लगे।ग्रामीणों का उग्र रूप देख वहां काम कर रहे कर्मियों मे भगदड़ मच गई।भाग रहे अधिकारियों व कर्मियों को खदेड़कर कर पिटाई कर दी।इस दौरान लोगों ने उप प्रबंधक सौरभ चंद्रा,अभियंता अशोक कुमार सहित एक दर्जन कर्मिकों को बंधक बना बस्ती की ओर ले जा रहे थे।सूचना पाकर सीआईएसएफ व धनसार पुलिस काली बस्ती के समीप पहुंचे।

इसके बाद ग्रामीणों को समझाबुझाकर अधिकारियों को छुड़ाया।ग्रामीणों का आरोप था कि बिना सुरक्षा व जाली के बलास्टिंग की गई।जिसके कारण पत्थर उड़कर बस्ती मे जा गिरा।जिससे कई लोग बाल बाल बच गए।इधर घटना के बाद परियोजना का तीन घंटे कार्य बाधित रहा।शनिवार की द्वितीय पाली मे करीब दो बजे प्रबंधन की ओर से विश्वकर्मा परियोजना मे बलास्टिंग की गई।जहां पत्थर उड़कर बगल के बस्ती मे जा गिरा।इसके. बाद आक्रोशित लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया गया।इस घटना के बाद कर्मियों मे दहशत का माहौल बना हुआ है।पिटाई के दौरान स्कैनिया आपरेटर सीएस प्रसाद,फोरमैन गणेश चौहान, फिटर सुबोध पासवान, बलास्टिंग कर्मी देवेंद्र साव ,विशाल चोटिल हो गए।इस घटनाक्रम के दौरान परियोजना मे अफरातफरी का माहौल बना रहा।

ग्रामिणों का आरोपःबिना चेतावनी सायरन के कर दी बलास्टिंग,,,,,,
हंगामा कर रहे ग्रामीणों का कहना था कि परियोजना में बिना सायरन बजाए ही हैवी ब्लास्टिंग कर दिया गया।जिससे अचानक बस्ती में पत्थर बरसने लगे। ग्रामीणों में दहशत फैल गई। जब ग्रामीण अधिकारियों से बिना सायरन के ब्लास्टिंग करने का कारण पुछा तो जिम्मेदार अधिकारी सामने नहीं आए। ग्रामीणों का कहना है कि प्रबंधक से कई बार अनुरोध किया गया की परियोजना का फेंसिंग बस्ती की ओर किया जाए। ब्लास्टिंग से पहले चेतावनी सायरन बजाया जाए।साथ ही हैवी बलास्टिंग पर रोक लगाया जाए।इधर प्रबंधक आशीष रंजन ने बिना सायरन के बलास्टिंग करने के मामले से इंकार किया है।कहा कि बलास्टिंग के दौरान सभा मापदंडों को ध्यान में रखा जाता है।

इन मशीनों मे की गई तोड़फोड़,,,,
जेएच10जेड 8314 (क्रेन),जेएच10सीएफ 0236(केम्फर वाहन) ,एक.स्कैनिया व दो शावेल मशीन मे तोड़फोड़ कर क्षतिग्रस्त किया गया।

,,,,इस घटना के बाद कर्मियों मे दहशत बना हुआ है।कर्मियों का कहना है कि इस परियोजना मे आए दिन कर्मियों के साथ मारपीट की घटना घट रही है।रात मे डीजल चोरों के आतंक से भयभीत है।वहीं दिन मे ग्रामीणों के हमले से खौफ मे है।प्रबंधन सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम की व्यवस्था करे।

वाहन मे तोडफ़ोड़ के साथ कर्मियों के साथ दुर्व्यवहार किया गया है।इस संबंध मे धनसार थाना में उपद्रवियों के खिलाफ शिकायत की जाएगी।संजय कुमार, पीओ,धनसार कोलियरी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *