झरिया । पोद्दार पाड़ा झरिया चिल्ड्रेन्स एकाडेमी स्कूल व लायंस क्लब धनबाद सवेरा द्वारा खरकिया नेत्र चिकित्सालय चिरकुंडा के सहयोग से रविवार को स्कूल परिसर में शुगर, बी.पी. एवं नेत्र चिकित्सा शिविर लगाया गया। इस काफी संख्या में लोगो ने जांच कर मुफ्त दवा दी गई। साथ ही स्कूली बच्चों व महिलाओं को गैस सिलेंडर में आग लगने के समय आग पर कैसे काबु पाया जाए डेमो दिखाया गया। साथ ही साथ अन्य स्थानो पर आग लगने की स्थिति में गैस द्वारा आग बुझाने की तरकीब भी बताई गई। मौके पर टाटा स्टील झरिया डिविजन के मुख्य सुरक्षा अधिकारी संजित कुमार झा, रवि कुमार, सुरज, चंदन, राजन, स्कूल के प्राचार्य बीके साहू लायंस क्लब धनबाद सवेरा के दिनेश पुरी, सागर दत्त शर्मा, अनिता शर्मा, नन्द किशोर बगेड़िया, विशाल साहू आदि थे।