धनबाद । शनिवार की रात बाजार समिति बरवाअड्डा के व्यवसाई शिवकुमार यादव से जोड़ा फाटक रोड में अपराधियों ने लगभग 2 लाख 50 हजार रुपये की छीनतई की घटना घटी . घटना के संबंध में बताया जाता है की लक्ष्मी भंडार नामक प्रतिष्ठान के संचालक शिवकुमार यादव चावल के व्यवसाई है और बाजार समिति से अपने घर जोड़ाफाटक कब्रिस्तान रोड जा रहे थे । इसी बीच छोटा गुरुद्वारा जोड़ाफाटक के पास शनिवार की देर शाम दो बाइक सवार अपराधियों ने बाइक में टक्कर मारी, जिससे वो गिर पड़े, तभी बाइक पर सवार दो युवक उनके पास आ गए और बातों में उलझा लीया. इसी बीच एक बदमाश ने बाइक से उतरकर उनकी डिक्की को खोल लिया और डिक्की में रखा 2 लाख 50 हजार रुपया से भरा थैला लेकर भाग निकले. घटना की सूचना मिलते ही इसके बाद बैंक मोड़ थाना प्रभारी प्रभात रंजन एवं धनसार थाना प्रभारी दल- बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे पुलिस छानबीन में जुट गई है . जांच पड़ताल में पुलिस ने एक चाभी नुमा लोहा बरामद किया है. जिससे डिक्की खोली गई थी. मामले की जांच की जा रही है ।