बलियापुर । प्रधानखंता पंचायत में शुक्रवार को आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन प्रमुख पिंकी देवी उप प्रमुख आशा देवी मुखिया साथी बनर्जी पंसस अमित बनर्जी, बीडीओ राजेश कुमार सिन्हा, सीओ रामप्रवेश कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम का विभिन्न स्टलो में 2584 लोगों ने आवेदन जमा किए ।ऑन द स्पॉट 1323 आवेदन का निष्पादन किया गया ।अबुआ आवास में 502, मनरेगा 83, आयुष्मान कार्ड 83, गुरुजी क्रेडिट कार्ड 52, श्रमिक पंजीकरण 83, मुख्यमंत्री पशुधन 40, सावित्रीबाई फुले 36, सिंचाइकूप योजना 27, पेंशन योजना 25, जाति प्रमाण पत्र 317, जन्म प्रमाण पत्र 21, मृत्यु प्रमाण पत्र 9, दिव्यांग 21, समूह का आईडी वितरण 654, आधार राशन कार्ड में सुधार 90, धोती साड़ी 425 एवं कंबल 100, पौधा 17 वितरण भी किया गया ।
मौके पर बीडीओ राजेश कुमार सिन्हा, सीओ रामप्रवेश कुमार, सीडीपीओ अल्पना कुमारी, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. राहुल कुमार, बीईईओ रीना कुमारी, कन्हाई बनर्जी, पंसस अमित बनर्जी, एमओ मदन मोहन आदि मौजूद थे।