धनबाद । बैंक मोड़ थाना क्षेत्र के मटकुरिया रोड स्थित चेक पोस्ट पर गुरुवार की अहले सुबह एक पिकअप वैन और शिव गंगा बस में जोरदार टक्कर हो गई । घटना के संबंध में बताया जाता है कि बोलोरो पिकअप बंद संख्या जेएच 04 टी – 9488 और शिवगंगा बस संख्या बीआर 10 सीबी – 6046 में अहले सुबह जोरदार टक्कर हुई, टक्कर के बाद आवाज इतना तेज हुआ की आसपास के लोग आवाज सुनकर भागे-भागे घटनास्थल पर पहुंचे । घटना के बाद पिकअप वैन चालक वाहन में हीं फंस गया । जिसे स्थानीय चेक पोस्ट में मौजूद जवान अरविंद, जयपाल यादव, मजनू मियां व स्थानीय लोगों की मदद से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है । चालक को हल्की छोटे आई हैं जिसे इलाज के लिए एक स्थानीय नर्सिंग होम ले जाया गया । वहीं घटना की सूचना मिलते ही बैंक मोड़ पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों वाहनों को जप्त कर थाने ले आई है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है ।
