धनबाद । शुक्रवार को धनबाद के बरवाअड्डा एयरपोर्ट पर वायु सेवा के तीन हेलीकॉप्टर धनबाद पहुंचे और इन्होंने हेलीकॉप्टर लैंडिंग में कोई समस्या ना हो जिसे लेकर रिहर्सल किया । इस दौरान हेलीकॉप्टर ने धनबाद शहर के चक्कर लगाए और बरवाअड्डा एयरपोर्ट के हेलीपैड पर हेलीकॉप्टर को लैंडिंग कर रिहर्सल किया । रिहर्सल के दौरान मौके पर डीडीसी शशिप्रकाश सिंह, डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर, सिविल सर्जन, डीटीओ, फायर ब्रिगेड के अधिकारी, हवाई अड्डा के अधिकारी समेत अन्य पुलिस कर्मी मौजूद थे और जिला प्रशासन ने तैयारीयों का जायजा लिया । आपको बता दें कि 10 दिसम्बर रविवार को आईआइटी- आइएसएम का 43वां दीक्षांत समारोह है, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ शिरकत करेंगे ।
9 दिसम्बर को झारखण्ड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन और दस दिसंबर को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ धनबाद में रहेंगे । दोनों वीवीआइपी आइआइटी आइएसएम 43वें दीक्षांत समारोह में उपस्थित होकर डिग्रियां बांटेंगे।
