झरिया । झरिया थाना क्षेत्र के ऐना कोठी मे चोरों ने अधिवक्ता के बंद घर को बनाया निशाना नगदी समेत आठ लाख रु. के आभूषण व संपत्ति चुराया । घटना के संबंध में बताया जाता है कि महेंद्र गोप के घर का ताला तोड़कर आभूषण, नगद सहित आठ लाख की संपत्ति चोरी कर फरार हो गए। मामले में पीड़ित ने झरिया थाना में शिकायत की है। घटना की सूचना पाकर पुलिस पीड़ित के घर पहुंच मामले की जानकारी ली। महेंद्र का कहना है कि बुधवार की सुबह एक कार्यक्रम मे भाग लेने अपने ससुराल कुजू रामगढ़ गया था। गुरुवार की सुबह दस बजे घर पहुंचा तो देखा कि उसके घर के मुख्य दरवाजा का ताला टुटा हुआ है।
घर के अंदर गया तो देखा कि दोनों कमरे का सिटकनी और ताला भी टुटा पड़ा है। वहीं एक घर मे रखे आलमारी तोड़कर उसमे रखे सोने का मनटीका, मंगलसूत्र, गले का चैन, कान की बाली सहित सात लाख के आभूषण चोरी कर ली। साथ ही एक एलईडी टीवी और पैंतीस हजार रुपये भी चोरी कर ली। पीड़ित महेंद्र का कहना है कि वह मंगलवार की शाम को ही रामगढ़ से ऐना अपने घर वापस आ जाता। पर बारिश के चलते पूरे परिवार को ससुराल में ही रूकना पड़ा। चोरी के संदेह मे पुलिस क्षेत्र के चार युवकों की तलाश करने मे जुट गई है। दो दिन पूर्व भी विजय सिंह व एक अन्य व्यक्ति के घर का भी चोरों ने ताला तोड़ा था। लगातार इस तरह की घटना घटने से स्थानीय लोगों मे आक्रोश है।
