धनबाद । धनबाद में अपराधियों के हौंसले काफी बुलंद है । सूत्रों के अनुसार निरसा थाना की पुलिस अवैध कोयला लोड गाड़ी का पीछा कर रहे थे इसी दौरान पीछे से आकर कोयला तस्करों की गाड़ी ने गश्ती दल के वाहन को जोरदार टक्कर मार दी । घटना हाइवे पर की बताई जा रही है । घायल पुलिसकर्मियों धनबाद के असर्फी अस्पताल मैं इलाजरत है जहां उनका इलाज जारी है और उन्हें आईसीयू में रखा गया है । घायल चारों पुलिसकर्मियों का नाम एएसआई विनोद कुमार सिंह, आरक्षी रंजय पासवान, सूचित दास, चालक अनिल राज चौहान बताया जा रहा है । वही मामले में अस्पताल के चिकित्सकों का कहना है कि बुधवार की देर रात लगभग 2 बजे पुलिसकर्मियों को घायल अवस्था में इलाज के लिए यहां लाया गया था । जिसमे सभी पुलिसकर्मी बुरी तरह से घायल थे । वही निरसा थाना से आए पुलिसकर्मी का कहना है कि बुधवार की रात तेज बारिश हो रही थी और सड़क पर चकमा खाकर हमारी वाहन दुर्घटना का शिकार हो गई ।
