धनबाद । धनबाद जेल के अंदर कुख्यात गैंगस्टर अमन सिंह की गोली मारकर हत्या करने के आरोपी सुंदर महतो उर्फ रितेश यादव को पुलिस ने बुधवार को सदर अस्पताल में भारी सुरक्षा के बीच मेडिकल करवाया । जिसके बाद रितेश यादव उर्फ सुंदर महतो को पुलिस पांच दिनों की रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है ।जहां से कड़ी सुरक्षा के बीच पुलिस उसे दोबारा अपने साथ ले गई । बताया जा रहा है कि रिमांड के दौरान पुलिस को हर 24 घंटे में आरोपी की मेडिकल जांच करानी होगी ।सूत्रों के अनुसार रितेश यादव उर्फ सुंदर महतो को कड़ी सुरक्षा में सरायढेला थाने में रखा गया है । थाने में कड़ी सुरक्षा कर दी गयी है । कोई अप्रिय घटना न हो इसके लिए विशेष इंतजाम किये गये हैं । कुछ चुनिंदा पुलिसकर्मियों को ही इस ओर जाने की इजाजत दी गई है । थाने का बड़ा गेट बंद रखा गया है । लोगों को छोटे गेट से प्रवेश दिया जा रहा है । सुरक्षा के लिहाज से किसी को भी अंदर जाने की मनाही है और जिसे अंदर जाना है तो पुलिस पहले उसकी सारी जानकारी ले लेती है जरूरी होने के बाद ही अंदर जाने की अनुमति है ।
