सिंदरी । पुत्र ने किया घर को आग के हवाले घटना सिंदरी क्षेत्र के परसबनियाँ पंचायत मोदीडीह गांव का जहाँ छह दिसंबर शाम लगभग साढ़े सात बजे निमाय मोदी के खपरेल मकान से धुवाँ सहित आग धधकने लगा । जिससे आसपास मे रहनेवाले परिवारजन आग को बुझाने में अपनी योगदान की तत्परता दिखाने लगे, परंतु घर में धान की बिचालि को तेजी से लपेटे मे ले रहा था । जिस कारण लोगों द्वारा आग को काबू में कर पाना मुश्किल हो रहा था । इसी बीच क्रांति महतो ने झारखंड सरकार के दमकल विभाग को सूचना दे दी । सूचना पाकर दमकल गाड़ी भी फौरन पहुँच कर आग में काबू पाने की कोशिस मे जुट गए, काफी मसकत् के बाद आग में काबू पाया जा सका ।

परंतु तबतक घर को काफी नुकसान हो चुका था । आग लगने के कारण बताया जा रहा है कि निमाय मोदी के पुत्र दुलाल मोदी अपने पिता से पैसों की मांग अक्सर करता रहता और झगड़ते रहता है, आज विवाद कुछ ज्यादा बढ़ गया, तो पुत्र (दुलाल) ने अपने हांथों से अपने घर को आग के हवाले कर दिया, पड़ोसियों का कहना है कि दुलाल को जुये और शराब की लत लगी हुई है, जिस कारण घर में अक्सर कलह होता रहता है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *