झरिया । झरिया के ख्यातिप्राप्त ज्योतिषविद् और सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक जगदीश चौबे (78)का निधन मंगलवार की दोपहर 2 बजे हेटलीबांध स्थित आवास पर हो गई। उनके निधन की खबर मिलते ही उनके चाहने वाले उनके आवास पर पहुंच गए। वे अपने पीछे भरापुरा परिवार छोड़ गए है। उनके ज्येष्ठ पुत्र स्व. पुरूषोत्तम चौबे पत्रकार थे। मंझले पुत्र प्रद्युम्न चौबे हिंदुस्तान टाइम्स से जुड़े हैं। कनिष्ठ पुत्र प्रजेश चौबे डीएवी स्कूल में शिक्षक है। स्व. चौबे 1960 ई. में वे स्थायी रूप से औरंगाबाद से धनबाद आ गए। यहां आने के बाद पिता के साथ ज्योतिष कार्यों में सहयोग करने लगे। 70 के दशक में उन्होंने अपना कैरियर शिक्षण के क्षेत्र में प्रारंभ किया। सन् 2006 में झरिया आमलापाड़ा स्थित डीएवी स्कूल से बतौर प्रधानाध्यापक सेवानिवृत्त हुए। अंतिम संस्कार बुधवार को बस्ताकोला गौशाला मुक्ति धाम में किया जाएगा ।
