धनबाद । गोबिन्दपुर -साहेबगंज मुख्य सड़क पर शहरपुरा के पास शुक्रवार की शाम लगभग चार बजे वैगनआर ( गाड़ी संख्या जेएच 01 डीजी 7644) एवं सिक्यूरिटी वैन (गाड़ी संख्या ओडी 02 बीबी 6937) में आमने- सामने से टक्कर हो गई. दोनों ही वाहन चालक वाहनों पर नियंत्रण नहीं रख पाए , जिसके कारण दोनों गाड़ियों में टक्कर हो गई. घटना के बाद आसपास के लोग एवं ग्राम रक्षा दल के सदस्य घटनास्थल पहुंचे और बचाव कार्य में जुट गए. थोडी देर में सूचना पाकर पूर्वी टुण्डी पुलिस एवं नागरिक समिति के सदस्य शंकर दे भी घटनास्थल पर पहुंचे,
गंभीर रूप से घायल सिक्युरिटी वैन के चालक को 108 एंबुलेंस की सहायता से इलाज के लिए एसएनएमएमसीएच धनबाद भेजा गया है. जबकि दूसरी गाड़ी के घायल लोगों को एक अन्य गाडी की मदद से इलाज के लिए भेजा गया.