धनबाद । गोविंदपुर थाना क्षेत्र में जमीन कारोबारी को दिनदहाड़े गोली मार दी गई । स्थानीय लोगों की मदद के घायल को इलाज के लिए SNMMCH ले जाया गया । जहां से उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें दुर्गापुर रेफर कर दिया गया । घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा गया । वहीं परिजनों का रो- रो कर बुरा हाल है । घटना से स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है । घटना का संबंध में बताया जाता है कि बड़ा नवातार निवासी कृष्णा मंडल पर सुबह हार्डवेयर की दुकान खोलते समय नकाबपोश अपराधियो ने गोलीयां चला दी ।आवाज सुनकर मनोज हंसदा जो निर्मल हंसदा मार्केट के मालिक का भाई हैं उसके ऊपर भी फायरिंग हुई पर बाल बाल बच गया। सूत्रों ने बताया की कृष्णा मंडल 99 बिल्डर का काम भी देखता हैं ।मामला गोबिन्दपुर थाना क्षेत्र के आमघाटा मार्ग समीप का है । आनन फानन में कृष्णा मंडल को एसएनएमएमसीएच अस्पताल भेजा गया।घटना की खबर पाकर गोविंदपुर पुलिस घटनास्थ्ल पर पहुंच मामले की जानकारी ली और जांच में जुट गई। डीएसपी रैंक के अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे।
