बलियापुर । भिखराजपुर भुईफोड़ हीरक रोड पलानी विद्या मंदिर के पास देर रात को हुई सड़क दुर्घटना में 15 वर्षीय किशोर देवेंद्र यादव की मौत हो गई। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया। उक्त किशोर पलानी निचितपुर के पास सड़क पार कर रहा था। इसी बीच एक अज्ञात वाहन ने कुचल दिया। जिससे घटना के तुरंत बाद लोगों ने उसे शहीद निर्मल महतो मेमोरियल अस्पताल धनबाद ले जाया गया। डॉक्टर ने उसे मृत्यु घोषित कर दिया। मृतक किशोर फकीराडीह गांव के किशोर गोप एवं रामचरण गोप का भगाना था। वह बचपन से ही अपने मामा के यहां रहकर पड़ता था। वह दसवीं कक्षा का छात्र था। निचितपुर कोचिंग सेंटर में पढ़ाई करता था। मृतक बोकारो जिला के चंद्रपुरा स्थित कुरूबा गांव निवासी भोलू यादव एवं उर्मिला देवी का बड़ा पुत्र था। घटना के बाद फकीराडीह एवं बोकारो के कुरूबा गांव में मातम है। पोस्टमार्टम के बाद शव को उनके परिजनों ने उनके पैतृक गांव ले जाया गया। शव को देखते ही परिजन विलख विलख कर रोने लगे।
