झरिया । झरिया थाना क्षेत्र के कुजामा में एटी देव प्रभा आउटसोर्सिंग के ओबी डंपिंग कार्य को वेतन न मिलने से नाराज होकर आउटसोर्सिंग कर्मी ने रोका । एटी देव प्रभा आउटसोर्सिंग कर्मी बिट्टू मंडल का कहना है कि पिछले 3 महीने से कंपनी द्वारा उसे वेतन नहीं दिया जा रहा है । वेतन मांगने पर आजकल कह कर टाल- मटोल किया जा रहा है । वहीं कर्मी बिट्टू के मामी जी का देहांत हो गया है, जिसके श्राद्धकर्म में शामिल होने के लिए बिट्टू मंडल को आसनसोल जाना है । लेकिन उसके पास आसनसोल जाने के भी पैसे नहीं है । जिससे नाराज होकर बिट्टू ने गुरुवार की सुबह लिलोरि पथरा स्थित एटी देव प्रभा आउटसोर्सिंग के डंपिंग कार्य को ठप कर दिया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *