धनबाद । परिजन शादी समारोह में भाग लेने गए तो चोरों ने बंद घर का ताला तोड़कर लाखों के समान लेकर चंपत हो गए। यह घटना सदर थाना क्षेत्र के झारखंड मैदान चिरागोड़ा के समीप की है। जहां वीरेंद्र कुमार चौरसिया अपने परिवार के साथ रविवार को गंगा दामोदर इंटरसिटी से ट्रेन से पटना गए थे। आज जब वह लोग वापस लौटे तो देखा कि उनके घर का ताला टूटा हुआ है। जिससे उन्हें अनहोनी होने का आभास हुआ। वह लोग जब घर के अंदर गए तो देखा कि आलमारी टूट हुआ है। उसमें रखे लाखों रुपए के गहने व नगद गायब है। साथ ही घर मे कॉस्मेटिक दुकान को भी अपराधियों ने निशाना बनाया है। वहां से फेस वॉश और डियो परफ्यूम के डब्बे गायब है। घटना में लगभग डेढ़ लाख रूपए मूल्य के गहने, समान व नगद की चोरी हुई है। इसकी सूचना सदर थाना को दी गयी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *