बलियापुर । तिसरा क्षेत्र के अलकडीहा शिव मंदिर कार्तिक पूर्णिमा में 24 घंटे का अखंड हरिकीर्तन पूजा पाठ के बाद शुरू हुआ। आचार्य मंटू मिश्रा विकाश मुखजी संदीप के द्वारा विधि विधान व वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजा पाठ कराया गया । इस दौरान सिंदरी विधायक श्री इन्द्रजीत महतो जी की पत्नी सह भाजपा नेत्री श्रीमती तारा देवी जी भी अखंड हरिकीर्तन कार्यक्रम में सम्मिलित हो कर पूजा की वासियों सुख समृद्धि तथा विधायक जी जल्द स्वस्थ होने की कामना की कहा कि धर्म कर्म से मानसिक तनाव दूर होता है। हरे राम हरे कृष्ण , हर हर महादेव, जय श्रीराम के उदघोष से पूरा अलकडीहा क्षेत्र गूंज उठा। अलकडीहा से आये भजन मंडली की टीम ने हरे राम, हरे राम,राम राम हरे हरे, हरे कृष्ण हरे कृष्ण, कृष्ण कृष्ण हरे हरे की धुन ऐसा छेड़ा कि उपस्थित भक्तजन मंत्रमुग्ध हो गए ।
इस भक्तिमयी कार्यक्रम को सफल बनाने में मंदिर कमेटी के जयंती सिंह चंडी चरण मोदक हीरालाल मोदक विधायक प्रतिनिधि कुमार महतो बलियापुर पश्चिम मण्डल अध्यक्ष मंटू रवानी मिटू साव नेपाल महतो सुबल मोदक अजीत मोदक सुनील मोदक कृष्णा रवानी एवं मंदिर के सभी भक्तों उपस्थित थे ।
