धनबाद । सोमवार दोपहर धनबाद स्टेशन से एक किमी दूर बरमसिया फाटक के निकट सिंफर के रिटायर्ड वैज्ञानिक अभिजीत कुमार विश्वास (80) ने ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी । घटनास्थल पर क्षत-विक्षत शव दो टुकड़े में बंटा हुआ था । लगभग एक घंटे बाद धनबाद रेल थाना की पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । दोपहर से शाम तक रेल पुलिस मृतक को अज्ञात बता रही थी । कुछ लोग हीरापुर जेसी मल्लिक रोड से खोजते हुए रेल थाना धनबाद पहुंचे तो पता चला कि रिडायर्ड वैज्ञानिक ने आत्महत्या कर ली है । लोग उसे मुहल्ले में गोरा दा के नाम से जानते थे । गोरा दा जेसी मल्लिक रोड में एक अपार्टमेंट में रहते थे। हालांकि रेल पुलिस ने इस संबंध में यूडी केस दर्ज की है । पुलिस का मानना है कि रिडायर्ड वैज्ञानित की पत्नी काफी दिनों से बीमार में रहने के कारण वह डिप्रेशन में चल रहा था । इलाके के लोगों का भी यही कहना है कि रिडायर्ड वैज्ञानिक की पत्नी काफी दिनों से बीमार है, जिसके कारण गोरा दा डिप्रेशन में चल रहे थे । धनबाद से बाहर रहते है मृतक के परिजन, उन्हें मामले की जानकारी दे दी गई है ।
