धनबाद । रविवार को भाजपा से बाघमारा विधायक ढूलू महतो की अचानक तबियत बिगड गई, पेट में तेज दर्द और कमजोरी की शिकायत के बाद उन्हें आनन -फानन मे धनबाद के असर्फी अस्पताल में भर्ती कराया गया । तबियत में कोई सुधार नही होने की स्थिति में उन्हें हैदराबाद रेफर कर दिया गया । ढूलू महतो को बाय रोड रांची ले जाया जा रहा है जहां से उन्हें हवाई मार्ग से हैदराबाद ले जाया जाएगा । बताया जा रहा है कि अचानक उनके पेट में दर्द उठा ।दर्द के साथ बेचैनी बढ़ने लगी, बताया यह भी जा रहा है कि पेट दर्द की शिकायत पूर्व से ही है और हैदराबाद से उनका इलाज चल भी रहा है । एक दो दिनों के भीतर ही ढूलू महतो चेकअप के लिए हैदराबाद जाने वाले भी थे। ढूलू महतो के अचानक तबियत बिगड़ने के बाद समर्थक काफी चिंतित हैं और उनके जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना भी कर रहे हैं ।
