कतरास । तेतुलमारी थाना क्षेत्र के अंतर्गत बीसीसीएल एरिया 5 अंतर्गत तेतुलमारी कोलियरी में संचालित चेन्नई राधा इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड आउटसोर्सिंग कंपनी परियोजना में अवैध खनन के दौरान चाल धंसने से एक महिला की मौत हो गयी। हादसे के बाद वहां अफरातफरी का माहौल हो गया। महिला के साथ खनन में लगे लोगों ने आनन-फानन में मलबे से शव को बाहर निकालकर भाग गये। महिला रंगनीटाड की बतायी जाती है। इधर पुलिस मामले में अनभिज्ञता जाहिर कर रही है। अवैध खनन के कारण पहले भी कई लोगों ने गंवायी जान मालूम हो कि अवैध खनन के कारण तेतुलामारी इलाके में पूर्व में भी कई लोगों ने जान गई है।इसके पूर्व थाना क्षेत्र के अंतर्गत पाण्डेयडीह 6 नo में भी 23 मार्च को करीब आधा दर्जन लोग की मौत हुई थी।लेकिन इस पर आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई। लेकिन आज की घटना में भी यही कहानी है। इस पेच में आउटसोर्सिंग कम्पनी अभी ओबी की कार्य चल रही है।लेकिन दूसरे तरफ अवैध कोयला कार्य शुरू हो चुकी है।जिससे ये घटना घटी।सूत्र के माने रोजाना इस पेच से बाइक, ओमनी व टैक्टर से कोयला की दुलाई होती है।
