झरिया । गुरु नानक जयंती के अवसर पर रविवार को झरिया में नगर कीर्तन व भव्य शोभायात्रा निकाली गई । इस दौरान पूरा झरिया नगर गुरु नानक देव जी के जयकारे से गूंजायमान हो गया । रविवार की दोपहर झरिया कोयरीबांध स्थित गुरूद्वारे में सिख समुदाय के लोगों ने मत्था टेका और काफी उत्साह के साथ पर्व मनाया । झरिया कोयरिबान्ध से शोभायात्रा निकली जो बाटा मोड़, चार नंबर, धर्मशाला रोड कतरा मोड़ होते हुए धनबाद के जोराफाटक रोड स्थित गुरुद्वारे में पहुंची । कोयरीबांध गुरुद्वारे में मुख्य रूप से झरिया विधायक पूर्णिमा सिंह, कांग्रेस जिलाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रागनी सिंह भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राजकुमार अग्रवाल समेत कई गणमान्य लोग पहुंचे और मत्था टेक कर धनबाद में सुख शांति की कामना किये । शोभायात्रा में बच्चे, महिला समेत बड़े- बुजुर्गों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया ।
करतबबाजो ने दिखाएं एक से बढ़कर एक करतब,,,,,
शोभा यात्रा के दौरान करतब बाजो ने एक से बढ़कर एक करतब दिखाए । जिसे देखने के लिए लोगों के भीड़ जुट गई । एक करतब के दौरान लोगों के सांसे अंटक गई । जब करतब के दौरान छह करतबबाजो के सर के ऊपर नारियल रखा गया और उसे तलवार के वार से उनके सर पर ही तोड़ा गया ।
