निशिकांत मिस्त्री
जामताड़ा । पुलिस अधीक्षक अनिमेष नैथानी को दिनांक 22.11.2023 को संध्या करीब 7 बजे गुप्त सूचना प्राप्त हुआ कि ग्राम बेरगाडीह, हेठकरमाटांड़ में एक फेरी वाला के साथ चार लोगो के द्वारा घेर कर सामान एवं पैसा लुटने की सूचना प्राप्त हुई। सूचना के आधार पर निर्देशानुसार दिनांक 22.11.23 को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, जामताड़ा के नेतृत्व में एक छापामारी टीम की गठन किया गया तथा गठित टीम के द्वारा सक्रियता दिखाते हुए घटना के दो घंटे के अन्दर करमाटांड़ थाना क्षेत्र में छापामारी कर करमाटांड थाना कांड सं0 120/23 के प्राथ० अभि० (1) जयनारायण मंडल, पिता लाली मंडल, (2) विरेन्द्र मंडल, पिता निरंजन मंडल, (3) प्रमोद मंडल, पिता ढीबा मंडल एवं (4) छकु मंडल, पिता स्व० सुखलाल मंडल सभी ग्राम हेठकरमाटांड़, थाना करमाटांड़, जिला जामताड़ा को गिरफ्तार किया तथा लुटे गए सभी 1) पाँच बेडशीट, (2) एक मिक्सर मशीन, (3) 1610/- रुपया बरामद किया तथा बाकी पैसा अभियुक्तों के द्वारा खर्च किया गया। इस छापेमारी दल में (1) आनंद ज्योति मिंज अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी जामताड़ा, (2) पु० अ०नि० बिरजू कुमार साव, थाना प्रभारी, करमाटांड़ थाना, (3) पु० अ०नि० शशिकांत पासवान, (4) पु० अ०नि० राजेन्द्र उरांव, (5) हव0 रामचन्द्र रवानी, (6) आD 170 बोनीफास तिर्की शामिल थे।
