निशिकांत मिस्त्री
जामताड़ा । नारायणपुर थाना क्षेत्र के दीघारी पँचायत अंतर्गत बनखंजो ग्राम में 32 हाथियों के एक झुंड ने दादा पोती की जान ले ली है। दोनों बाइक से दिगारी पँचायत के चिरुडीह अपने रिश्तेदार के घर से अपने घर के लिए लौट रहे थे। मौके पर ही हाथियों ने रास्ते मे हमला कर दिया और पटक- पटक कर दोनों की जान ले ली। यह घटना काफी दर्दनाक और हृदय विदारक बताया है। मृतक की पहचान गिरीडीह जिला के आहिल्या पुर थाना क्षेत्र के कोरियाद निवासी जैनुल अंसारी 55 वर्ष के रूप में हुई है एवं जैनुल की 7 वर्षीय पोती जो पीछे बाइक पर बैठी हुई थी। दोनो की मौत इस दर्दनाक घटना में हो गयी है। इस घटना के संबंध में लोगों ने बताया कि रविवार को हाथियों का प्रवेश टुंडी जंगल होते हुए बनखंजो गाँव पहुंच गया था।
इसकी सूचना मिलते ही जंगल विभाग और जिला- प्रशासन ने अपने हाथी भागने वाले दस्ते के साथ उक्त गाँव पहुंचा और हाथियों को तकनीकी प्रबन्ध करते हुए भगाया गया था। लोग आश्वस्त हो चुके थे किन्तु मात्र 1 घंटे के अंदर गुस्साए हाथियों का झुंड फिर से बनखंजो जंगल पहुंच गया और इस झुंड के चपेट में दादा पोती पड़ गया। हाथियों ने दोनों को मौत के घाट उतार दिया। घटना की सूचना मिलते हीं मौके पर जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी पहुंचे ।
