रामगढ़ । मंगलवार को झारखंड के रामगढ़ में एक भीषण सड़क हादसा हुआ । हादसे में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है । घटना के संबंध में बताया जाता है कि झारखंड के रामगढ़ में चुटूपालू घाटी में एक अनियंत्रित ट्रेलर ने कोहराम मचा दिया । रांची की तरफ से आ रहे टेलर का घाटी में अचानक ब्रेक फेल हो गया और उसने गड़के मोड़ से आगे बढ़ते ही एक सिलेरियो कार और एक ट्रैक्टर को जोरदार टक्कर मारी। इसके बाद अनियंत्रित ट्रेलर खुद भी राष्ट्रीय राजमार्ग 33 पर पलट गया।
हादसे में ट्रैक्टर सवार दो लोगों और टेलर पर सवार एक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। इसके अलावा लगभग चार अन्य लोगों के घायल होने की खबर है। घटना की सूचना मिलते ही रामगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और उसने राहत बचाव कार्य शुरू कर दिया है। खबर लिखे जाने तक घटनास्थल पर आक्रोशित लोग बवाल कर रहे हैं। पुलिस दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हटाने में लगी हुई है।
