राजेश दुबे की रिपोर्ट
विष्णुगढ़ । विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल की ओर से लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा के अवसर पर विष्णुगढ़ के भास्कर धाम पर बजरंग दल जिला सहसंयोजक वरुण कुमार के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। रविवार व सोमवार को क्रमशः संध्याकालीन एवं प्रातः कालीन अर्घ्य के दौरान छठ गीत कार्यक्रम की प्रस्तुत की गई । कार्यक्रम प्रस्तुति विहिप अध्यक्ष शंकर सोनी , अनुश्रेया कुमारी एवं अंशु गुप्ता की छठ गीत की मधुर आवाज के साथ कार्यक्रम में भरपूर सहयोग रहा । वहीं कलाकार रोशन पांडेय,अजीत कुमार, अक्षय कुमार ने छठ गीत में गाने बजाने के साथ भक्ति भाव की गीत में अलग ही धुन दिए।
सांस्कृतिक छठ गीत कार्यक्रम का दृश्यापन कर श्रद्धालु काफी अभिभूत हुए हुए। बजरंगदल जिला सह संयोजक वरुण कुमार ने कहा कि यह कार्यक्रम प्रतिवर्ष किया जाएगा।
छठ गीत से छठ व्रतियों के मन में भक्ति भाव की अलग ही ऊर्जा संचार होती है।वहीं सुरेश वर्मा द्वारा सभी सम्मानित कलाकारों को एवं चेडरा पंचायत मुखिया श्री निर्मल कुमार को भगवा अंगवस्त्र से सम्मानित किया। बजरंगदल कार्यकर्ताओं द्वारा छठ व्रतियों के बीच फल वितरण किया गया। सूर्य मंदिर के अध्यक्ष रामेश्वर सिंह उपाध्यक्ष आनंद राम चेडरा मुखिया निर्मल कुमार, नवल किशोर वर्मा, प्रयाग सोनी ,राजेन्द्र प्रसाद सिंह, शंकर गोस्वामी,सुरेश कुमार ,जगदीश प्रसाद वर्मन ,त्रिवेणी स्वर्णकार, मोहन लाल वर्णवाल,दीपक कुमार (डीके सर)ने कार्यक्रम की काफी सराहना किए।
