विष्णुगढ़ से राजेश दुबे की रिपोर्ट
विष्णुगढ़ । विष्णुगढ़ प्रखंड के खरना पंचायत में बगोदर से बरवाड़ा तक होने 81 किलोमीटर डहरे सोहराय कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर ढोल मांदर के साथ चाचैर झूमर का नृत्य करते हुए तैयारी जोरों से की जा रही है ।मौके पर प्रेमचंद महतो, सोहर महतो, हरी महतो, कुंजल महतो, द्वारिका महतो, लखन महतो, हीरालाल महतो, शंकर महतो, छोटन महतो, भैरो महतो समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।।