रामावतार स्वर्णकार
हजारीबाग /इचाक । प्रशिक्षु आईएएस रीना हंसदा शुक्रवार को प्रखंड के अति सुदूरवर्ती दाढ़ी घाघर पंचायत के फुफंदी गांव पहुंचीं। जहां सरकारी योजनाओं का निरीक्षण किया। उन्होने फुफंदी गांव में चल रहे आंगनबाड़ी केंद्र, स्कूल, पीडीएस दुकान, पीएम आवास, मनरेगा योजना के तहत बने डोभा समेत कई सरकारी योजनाओं का निरीक्षण किया। साथ ही जेएसएलपीएस द्वारा संचालित महिला समूह से भी मुलाकात की।

समूह की कार्यशैली को सराहा ओर भविष्य में समूह को और अधिक सहयोग करने की बात कही। साथ ही गांव की अति गरीब व असहाय विधवा सुनीता देवी, और निशक्त अर्जुन मेहता की पत्नी रूबी देवी से भी मुलाकात की। मौके पर ग्रामीणों ने फुफंदी गांव में स्वास्थ्य उपकेंद्र खोलने और फुफंदी से अति सुदूरवर्ती गांव पुरंपनिया तक सड़क बनाने का मांगपत्र प्रशिक्षु आईएएस को सौंपा। फुफंदी गांव के रैयतों ने पंजी 2 में जमीन का अबतक ऑनलाइन नहीं किए जाने से नाराज होकर अंचलाधिकारी के खिलाफ़ लिखित आवेदन देकर उचित करवाई की मांग किया।

इस दौरान सीडीपीओ नीलू रानी, बीएओ बिनोद राम, बीटीएम सुभाष कुमार, पंचायत सचिव सुबोध सिंह, राजस्व कर्मचारी दिसंबर यादव, आंगनवाड़ी सुपरवाइजर मनीषा रानी मौजूद थीं। मौके पर समाजसेवी रमेश हेम्ब्रोम, भाजपा नेता नंदू मेहता, अनिल कुमार मेहता, लक्ष्मण प्रसाद मेहता, राजेश कुमार मेहता, शिवलाल महतो, उप मुखिया कांति देवी, रीतलाल हसदा विनोद सोरेन लालजी सोरेन, सुरेंद्र हेंब्रम, श्यामलाल हंसदा, महादेव हेंब्रम समेत अन्य ग्रामीण मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *