धनबाद । कोयलांचल समेत झारखण्ड के विभिन्न क्षेत्रों में लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यवस्थ हो चुका है। बारिश से पूरे धनबाद का हाल बेहाल हो गया है, वहीं कई घरों में बारिश का पानी घुस गया है । शहर के कई इलाकों में जलजमाव से लोग काफी परेशान हैं। भारी बारिश से कई घरों में पानी घुस गया है। ताजा मामला शहर के धैया स्थित मल्लिक टोला की है। जहां लगभग दर्जनों घरों में पानी भर गया है. रसोई घर से लेकर हर रूम में पानी घुस गया है. स्थिति यह है कि घरों में रखे सामान पानी मे तैर रहे हैं. इससे 30 से 35 लोग प्रभावित हैं. मल्लिक टोला वासी इस स्थिति के लिए जिम्मेवार जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों को खोज रहे हैं. घर में पानी भर जाने से खाने-पीने तक की दिक्कत हो गई है ।
