झरिया । सोमवार को झरिया के चार नंबर स्थित मां मंगल चंडी मंदिर प्रांगण में आत्म स्वाभिमान संस्था के द्वारा सफाई मित्रों को सम्मानित किया गया । इस दौरान संस्था के सचिव शैलेन्द्र प्रसाद ने लगभग 30 सफाई मित्रों के बीच टिफिन, पानी का बोतल, कपड़ा एवं नाश्ते के पैकेट का वितरण किया गया । वहीं सचिव ने बताया कि 2 अक्टूबर को हमारे देश के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की जयंती मनाया जाता है । इस दौरान 2 अक्टूबर से लेकर 8 अक्टूबर तक संस्था के द्वारा दान उत्सव कार्यक्रम चलाया जाएगा । इसी कार्यक्रम के तहत सफाई मित्रों को जो हमारे समाज के बीच रहकर सुबह से लेकर रात तक हमारे मोहल्ले व शहर की सफाई का कार्य करते हैं और जीस कारण हम रोगमुक्त और स्वस्थ रहते है, वैसे व्यक्तित्व के लोगों को सम्मानित करना हमारे लिए गर्व की बात है । इस दान उत्सव कार्यक्रम के तहत विभिन्न क्षेत्रों में इस तरह के कार्यक्रम चलाये जाएंगे । शैलेंद्र प्रसाद, अंजना मंडल, जितेंद्र मालाकार एवं सिकंदर समेत कई अन्य लोग मौजूद थे ।
