धनबाद । हिंदी साहित्य विकास परिषद की ओर से गोल्फ ग्राउंड में आयोजित साहित्य महोत्सव का शनिवार की शाम को आयोजन हुआ। जहां कुमार विश्वास ने कहा कि रांची से धनबाद तक की सड़क की आलोचना की कहा इतने गड्ढे हैं कि एक बार तो लगा कि कलेजा बाहर आ जाएगा । उन्होंने यह भी कहा कि धनबाद के नीचे कोयले में आग, ऊपर एक-47 का दाग।

उन्होंने मंच से यह भी कहा कि नोएडा में इमारत के बीच सूर्य भी सही से नहीं दिखता है । झारखंड की खुशबू को महसूस करो। सौभाग्यशाली है कि आपके यहां झरना, पहाड़, जंगल देखने को मिल रहा है। यही तो भगवान बिरसा की धरती है।वही कुमार विश्वास ने कविताएं तरनम में सुना कर श्रोताओं को ताली बजाने पर मजबूर कर दिया। उन्होंने रामधारी सिंह दिनकर को याद करते हुए कहा कि वह शुद्ध कवि थे, इस लिए गरीब थे। हम मिलावटी हैं इसलिए लाखों रुपए चार्ज करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *