धनबाद । चोरों ने सूर्य मंदिर को बनाया निशान, चोरों ने दान पेटी से रुपयों समेत इन्वर्टर चुरा कर हुए फरार । शहर में अब भगवान के मंदिर भी सुरक्षित नहीं है। मामला धनबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत सूर्य का है । जहां मंदिर में चोरों ने बीती रात चोरी की घटना को अंजाम दिया है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि सूर्य मंदिर में ही हनुमान जी की प्रतिमा है । जहां पर बीती रात चोरों ने मंदिर के गेट का ताला तोड़कर इन्वर्टर और दान पेटी में पड़े रुपयों को उड़ा ले गए।
मंदिर में चोरी की घटना की खबर तब हुई जब गुरुवार की सुबह मंदिर के पुजारी ने मंदिर परिसर में पूजा करने पहुंचे। मंदिर के गेट का ताला टूटा देखकर पुजारी ने इसकी सूचना सदर थाना को दी। मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गई है।
