धनबाद । जिले में अपराधी संगठित गिरोह बनाकर आए दिन पूंजीपतियों को धमकाने की हिमाकत कर रहे हैं। धनबाद में आधा दर्जन से ज्यादा गिरोह सक्रिय हैं। गिरोह के सरगना अपने गुर्गों के माध्यम से गोलीबारी-बमबाजी जैसी घटना को अंजाम देखकर लोगों में दहशत पैदा करते हैं। उसके बाद फोन पर रंगदारी की रकम मांगी जाती है। ऐसा ही एक मामला बीते दिन तोपचांची थाना अंतर्गत रामकुंडा के रेलवे साइडिंग में दिखी। जहां कार्य कर रहे NCPL कंपनी के लोगों से रंगदारों के संगठित गिरोह ने मोटी रकम की मांग की। जिसकी जानकारी होने पर जिला पुलिस ने ग्रामीण एसपी तथा सिटी एसपी के नेतृत्व में टीम गठित कर अपराधियों की धर-पकड़ में जुट गयी।
इस संबंध में रविवार की सुबह वरीय पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार ने मीडिया को बताया कि उक्त घटना में शामिल तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। अपराधियों के पास से एक पिस्टल, तीन सिक्सर, एक कट्टा, 22 जिंदा गोली, आठ मैगजीन, चार मोबाइल फोन और एक पल्सर बाइक बरामद की गई है। संगठित गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस कार्रवाई में जुटी हुई है। इनमे दो अपराधी पूर्व से कई आपराधिक मामलों में शामिल रहे हैं। गिरफ्तार अपराधी में अकील हाशमी उर्फ रज्जाक, अहमद इमरान खान, शमशेर नगर पांडरपाला भूली निवासी तथा मिठू सिंह उर्फ अमरिंदर धनसार निवासी को गिरफ्तार किया गया है। एसएसपी ने मीडिया को बताया कि कोयलांचल में अपराधियों पर नकेल कसने के लिए पुलिस ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है। जल्द ही कोयलांचल में दहशत फैला रहे संगठित गिरोह में शामिल लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा।