धनबाद । तेतुलमारी के तेतुलमारी कांटा घर के समीप कोल फील्ड क्लब ,कतरास के पंजाबी मुहल्ला व धनबाद मनईटांड़ के बैंक कालोनी, हरि मंदिर स्थित श्री श्री गणेश पूजा समिति ने आकर्षक विद्युत सज्जा एवं पंडाल का निर्माण कर गणपति उत्सव का आयोजन किया गया। पूजा पंडाल में स्थापित गणेश प्रतिमा के समक्ष पंडित द्वारा विधि विधान से पूजा पाठ के बाद प्रसाद का वितरण किया गया।पूजा को लेकर पंडाल के आसपास आकर्षक रूप से पुष्प सज्जा तथा दर्शनीय विद्युत साज सज्जा किया गया है। पंडाल के समीप सड़कों पर भी आकर्षक रूप से विद्युत सजा किया गया है। देर शाम कांग्रेस के वरीय नेता सह बिहार जनता खान मजदूर संघ के महामंत्री रणविजय सिंह तेतुलमारी कांटा घर के समीप कोल फील्ड क्लब द्वारा आयोजित गणेश पूजा पंडाल पहुचे और माथा टेका व कमिटी को धन्यबाद दिया।

पूजा काे सफल बनाने में पूजा कमिटी के मुखिया अशोक ठाकुर,राजू चौहान,धर्मेन्द्र निषाद, किसलय झा,विक्की सिंह,रंजीत कुमार रंजन,पप्पू चौहान, सन्तुनु वर्णवाल, संतोष ठाकुर,परलव झा, अनूप चौहान,शिवम पासवान, आशीष वर्णवाल,साेनू सिंह सहित पूजा कमिटी के लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *