बलियापुर । बीरसिंहपुर पंचायत के आसनबनी गांव निवासी जगदीश कुमार दत्ता के 15 वर्षीय पुत्री सीमा कुमारी दत्ता ने अपने घर में दुपट्टा के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजन शव को झुलता देख दहाड़ मार रोने विलखने लगें। जिसे सुन आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई। खबर पाकर मुखिया रंगा किस्कू आसनबनी गांव पहुंचे। घटना की खबर पुलिस को दी। खबर पाकर पुलिस घटना स्थल पर पहुंचे। शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया। मृतिका प्रोजेक्ट हाई स्कूल शीतलपुर में नौवीं कक्षा की छात्रा थी। परिजनों का कहना है कि सोमवार की रात खाना खाकर वह अपने कमरे में सोने के लिए चली गई। उसका छोटा भाई भी साथ में सोया हुआ था। सुबह परिवार वाले जागने के लिए पहुंचे तो देखा सीमा कुमारी दत्ता फांसी के फंदे में लटक रही है। एएसआई अयोध्या सिंह का कहना है कि यूडी केस दर्ज कर लिया गया है। मृतका ने आत्महत्या क्यों की इसकी जांच पड़ताल चल रही है। मृतिका की मां ममता दत्ता समेत परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। मृतिका दो भाई बहनों में बड़ी थी।
