धनबाद । धनबाद थाना क्षेत्र के विनोद नगर में मंगलवार को एक नशेबाज ट्रक ड्राइवर की लापरवाही से कई लोगों की जान जाते-जाते बची। स्थानीय लोगों ने बताया कि एफसीआई गोदाम का चावल लदे ट्रक को सह-चालक विनोद नगर की घनी आबादी में ले आया।जहां ट्रक चालक अपने कुछ सहयोगियों के साथ शराब का सेवन कर रहा था। जिसके बाद नशे में धुत चालक ने अनियंत्रित ढंग से ट्रक चलाते हुए कई लोगो को टक्कर मारा। इस दौरान नशे में धुत ट्रक ड्राइवर ने दो बाइक सवार ट्रक की चपेट में आते-आते बचे। वही चार से पांच बिजली ट्रांसफार्मर के तार टूटे। बाद में स्थानीय लोगों ने काफी मशक्कत के बाद चालक को काबू कर ट्रक को रोकने में सफलता पाई।

घटना को देख एक स्थानीय बिजली मिस्त्री ने सतर्कता दिखाते हुए इलाके की बिजली कटवाया। जिससे टूटे बिजली तार के संपर्क से होने वाले बड़े हादसा को टाला जा सके। वहीं स्थानीय लोगों ने नशे में धुत चालक की बुरी तरह पिटाई की। जिसके बाद घटना की सूचना पाकर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और नशे में धुत ट्रक ड्राइवर को हिरासत में लेकर थाने ले गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *