निशिकान्त मिस्त्री

जामताड़ा । सिख समुदाय के पांचवें गुरु श्री गुरु अर्जुन देव जी की 411 वीं सहादत दिवस को लेकर मिहिजाम गरुद्वारा में सबद कीर्तन किया गया। वहीं गरुद्वारा कमिटी के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह छाबड़ा व अन्य सदस्यों द्वरा अरदास और सिखों के निशान साहेब को नमन कर कार्यक्रम की सुरुवात किया गया। जिसके पश्चात चित्तरंजन चिल्ड्रेन पार्क में पंजाबी कल्चरल एशोसिएशन ने प्रत्येक वर्ष की भाँति ठंडे पेय पदार्थों के साथ प्रसाद को लोगों के बीच वितरण किया।

इस अवसर पर एशोसिएशन के सचिव विजय सिंह बग्गा ने सिख इतिहास पर प्रकाश डालते हुवे कहा की 411 वर्ष पूर्व धर्म की रक्षा के लिए अपनी सहादत दिए थे। शहीदों के सरताज गुरु अर्जुन देव जी मुगल शासक जहांगीर के आदेश पर उनके साथियों ने उनको गर्म तवे में जिंदा बैठा दिया जिसके बाद गुरु अर्जुन देव शहीद हो गए। उस गर्म तवे में बैठकर गुरुजी ने मुगल शासक को कहा था तेरा किया मीठा लगा।

हर नाम पदार्त्त नानक मांगे उन्ही के सहादत दिवस को लेकर हमलोग ठंडे पेय पदार्थों को लोगों के बीच वितरण कर रहे हैं। इस कार्यक्रम में गुरूपल सिंह, सुरेश प्रभाकर, गुरदेव सिंह, विकास शर्मा, हरजीत सिंह, सुखदीप सिंह, जगदीश सिंह, कर्मजीत सिंह, पम्मी सिंह व अन्य परिवार उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *