सिंदरी । गुरूवार को भाई – बहन के पवित्र रिश्ते का प्रतीक रक्षाबंधन सिंदरी विधानसभा क्षेत्र समेत पूरे कोयलांचल में धूम- धाम से मनाया गया। सिंदरी विधायक इंद्रजीत महतो के मीडिया प्रभारी अशोक कुमार ने भी बड़े धूमधाम और उत्साह के साथ रक्षाबंधन का पर्व मनाया । इस दौरान उनकी बहनों ने उन्हें रक्षा सूत्र बांधा और उनके दीर्घायु की कामना की । क्षेत्र के विभिन्न गांव एवं शहर में बहन ने अपने भाई की कलाई में रक्षा सूत्र बांधकर माथे में तिलक लगाकर भाई की दीर्घायु की मंगल कामना की। भाई ने बहन को आशीर्वाद देकर बहन को हर सुख- दुख में साथ देने की संकल्प लिया।
