अपने भाई विवेक रजक की कलाई में रक्षा सूत्र बांधती खुशी कुमारी
बलियापुर । भाई बहन का अटूट प्रेम के प्रतीक रक्षाबंधन सोमवार को धूमधाम से मनाया गया। बलियापुर क्षेत्र के विभिन्न गांव में बहन ने अपने भाई की कलाई में रक्षा सूत्र बांधकर माथे में टिका लगाकर भाई की दीर्घायु की मंगल कामना की। भाई ने बहन को आशीर्वाद देकर बहन को हर सुख दुख में साथ देने की संकल्प लिया। रक्षाबंधन को ले दिन भर चहलकदमी देखा गया।
