सिंदरी । बुधवार को सिंदरी एसडीपीओ अभिषेक कुमार ने एक प्रेसवार्ता कर प्रत्रकारो को बताया कि झरिया में पिछले दिनो आपसी रंजिश के कारन दो गुटों में दो हत्याकांड हुआ था। पहला मामला 19 जनवरी 2023 को दो गुटों के बीच मारपीट की घटना सिंह नगर गुल गुलीया पट्टी हुई थी, जिसमें दोनों पक्षों द्वारा एक दुसरे पर आरोप लगाते हुए झरिया थाना में मामला दर्ज कराया गया था । जिसका कांड संख्या 23/23 हैं। जिसमें दोनों पक्षों कि केई लोग को जेल गया था ।
कुछ लोग फरारी थे एवं इसके बाद दूसरे मामले में पूर्व कि मारपीट को लेकर इसी महीने के 1/8 /20 23 को एक मामला हुआ था, झरिया के सिंह नगर गुल गुलगुलीया पट्टी में धनजंय यादव का हत्या काण्ड जिसका कांड संख्या 181/23 हैं, इन दोनों मामले के आरोपी, कैलाश एक्का एवं इसे पुर्व हुई मारपीट के मामले में आरोपी दुखहारी देवी, कर्ण एक्का कुल तीनों आरोपी को हमारे पुलिस टीम ने उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर के स्थनीय पुलिस के सहयोग से मिर्जापुर से गिरफ्तार कर लाया है। इन तीनो गिरफ्तार लोगों को जेल भेजा जाएगा। उन्होंने कहा की इन दोनों गुटों कि निंरजन ताती हत्या कांड के पूर्व से चल रहा उस मामले भी यह तीनों आरोपी हैं। मौके पर झरिया थाना प्रभारी संतोष कुमार समेत अन्य पुलिस कर्मी उपस्थित थे।
