राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने सेवा बस्ती में मनाया रक्षा बंधन उत्सव तथा हिंदू समाज को संगठित कर राष्ट्र को मजबूत करने का लिया संकल्प
कतरास । आज सेवा बस्ती टिटहरीटांड, नया मोड़ सिजुआ में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा समरसता का उत्सव रक्षाबंधन मनाया गया ! कार्यकर्ताओं ने बस्ती के लोगों के साथ मिलकर एक दूसरे को तिलक लगा रक्षा सूत्र बांधें तथा मिठाइयां खिलाई ।
मौके पर नगर कार्यालय चंदन गुप्ता एक दूसरे का परिचय करा उत्सव की भूमिका रखी वहीं संघ के महानगर कार्यवाह पंकज सिंह ने कहा कि संघ के 6 उत्सवों में रक्षाबंधन बहुत ही महत्वपूर्ण उत्सव है ! यह भाई-बहन के साथ समाज और राष्ट्र की रक्षा के संकल्प का उत्सव है ! इस उत्सव को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ भाई बहनों के त्योहार तक सीमित नहीं रखा है बल्कि संपूर्ण समाज के बीच एक दूसरे को रक्षा सूत्र बांधकर एक दूसरे की रक्षा के संकल्प के साथ हम समाज तथा देश की रक्षा का भी संकल्प लेते हैं ! रक्षाबंधन समरसता का बहुत बड़ा उत्सव है ।
मौके पर संघ के महानगर कार्यवाह पंकज सिंह, तेतुलमारी नगर कार्यवाह चंदन गुप्ता, मनीष पांडे, शुभम सिंह, विनोद गुप्ता, बंटी कुमार, कृष कुमार, प्रकाश महतो, महेंद्र जी, करण कुमार आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
