धनबाद । आज धनबाद विधानसभा के पुटकी में झारखंड आंदोलन कारी, स्वर्गीय प्रभु महतो जी के 29वी स्मृति दिवस (पुण्यतिथि) पर बतौर विशिष्ट अतिथि शामिल सिंदरी के लोकप्रिय विधायक श्री इन्द्रजीत महतो जी के धर्मपत्नी भाजपा नेत्री श्रीमती तारा देवी जी ने उनके चित्र पर माल्यापर्ण कर श्रधांजलि अर्पित कर नमन किये ।
मौके पर स्वर्गीय प्रभु महतो जी के पुत्र मनिंद्र महतो,झारखंड आंदोलनकारी शंकर किशोर महतो,भाजपा नेता संतलाल प्रमाणिक,महेंद्र महतो भाजपा बलियापुर पश्चिमी मण्डल अध्यक्ष मंटू रवानी,प्रीतम कुमार महतो,जोगेंद्र महतो,दिवाकर महतो,प्रवीण महतो,बिनोद महतो,राजीव महतो,जलेश्वर महतो,सहित अन्य सम्मानित,कार्यकर्ता गण, उपस्थित थे!
