निशिकांत मिस्त्री

जामताड़ा । अनुमंडल कार्यालय के समक्ष झारखण्ड जन जागृति मंच के बैनर तले पश्चिम बंगाल सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया गया। ज्ञात हो कि बीते 21/8/23 को पश्चिम बंगाल के उतरी दिनाजपुर जिले के चोपड़ा थाना अंतर्गत पियारीलाल चाय बगान के आदिवासी ग्रामीण पर जमीन कब्जा के उद्देश्य से स्थानीय भू माफिया ने लोधाबाड़ी गांव में घुस कर आदिवासी लोगों पर बम, गोली और धारदार हथियार से हमला कर दिया था। आज का ये धरना प्रदर्शन इसी हमले के खिलाफ किया गया है। धरना प्रदर्शन का नेतृत्व मंच के संयोजक राकेश लाल ने किया। मौके पर राकेश लाल ने कहा कि आज पश्चिम बंगाल में कानून व्यवस्था बोलकर कुछ नहीं रह गया है।

बंगाल में तुष्टीकरण कि राजनीति हो रही है। बंगाल कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कुछ खास लोगों को खुस रखने हेतु गरीब आदिवासी ग्रामीण पर अत्याचार करवा रही है। बंगाल पुलिस गुंडों माफियाओं को कंट्रोल नहीं कर पा रही हैं। आज बंगाल में राष्ट्रपति शासन कि अवस्यकता है आदिवासियों के साथ बंगाल में इतनी बड़ी घटना होती है मगर आदिवासियों के नाम पर राजनीति करने वाले तमाम नेता एवम संगठन चुप है। झारखण्ड जन जागृति मंच के कार्यकर्त्ता हमेशा गरीब वंचित शोषित लोगों के साथ खड़ी है और आगे भी खड़ी रहेगी। हमलोग प्रधानमन्त्री से मांग करते हैं कि इस घटना को गंभीरता से लेते हुए बंगाल सरकार एवम प्रशासन से कार्यवाही हेतु दबाव दें।

आदिवासी ग्रामीणों के साथ न्याय करें। इस मौके पर मंच के कार्यकर्त्ता बिमल हांसदा, सुनील हांसदा, किशन लाल मिर्धा, सैयद राजू,रोहित हांसदा, बिरचंद हांसदा, पुराण राणा, बाबूजन अंसारी, रुकसाना खातून, समसा खातून, संजीदा खातून, सुनीता देवी, आमना खातून, बंटी ठाकुर, मंजुरियास बस्की, खेमलाल सोरेन इत्यादि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *